गोबर फेंकने से विवाद, पत्रकार आशीष कुमार धीमान व भाई आशुतोष कुमार धीमान की हत्या, आरोपितों पर 25-25 हजार का इनाम

गोबर फेंकने के मामूली से विवाद में पत्रकार आशीष कुमार धीमान व उनके भाई आशुतोष कुमार धीमान की हत्या के मामले में पुलिस करीब 24 घंटा बाद भी खाली हाथ है। पुलिस की दलील है कि एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर दबिश देकर हत्यारोपितों की तलाश की गई है।

पत्रकार आशीष तथा भाई की हत्या कर फरार हुए महिपाल व उसके बेटों का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है। इनकी तलाश में जगह-जगह दबिश डाल रही पुलिस सोमवार सुबह निराश होकर लौट आई। एसएसपी दिनेश कुमार पी ने महिपाल, उसके बेटे गौरव, सूरज व सन्नी के खिलाफ 25-25 हजार रुपये इनाम की घोषणा कर दी है। हत्यारोपितों के कुछ रिश्तेदारों से भी पूछताछ चल रही है।

एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि आशीष व आशुतोष की हत्या में शामिल रही महिपाल की पत्नी विमलेश व बेटी वर्षा को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें आज जेल भेजा जाएगा। उधर फरार पिता-पुत्रों की तलाश में दबिश जारी है। सर्विलांस सेल की भी मदद ली जा रही है। उन्होंने बताया कि फिलहाल सभी काम को रोक कर इनकी तलाश में पूरी ताकत झोंक दी है। महिपाल सहित चारों के खिलाफ 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। 

उधर रविवार को ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैैं। उन्होंने मृतकों के प्रति शोक जताते हुए उनके आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपये देने की भी घोषणा की है।

सहारनपुर के पुराना माधोनगर में रविवार सुबह दबंग पड़ोसी और बेटों ने घर में घुसकर दैनिक जागरण के युवा पत्रकार आशीष कुमार धीमान व उनके छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए। इस घटना से गुस्साई भीड़ ने आरोपितों का घर फूंकने का प्रयास किया। यहां पर पुलिस ने किसी तरह भीड़ पर काबू पाया। पोस्टमार्टम के बाद रात 8 बजे दोनों शव घर पहुंचे और रात 10 बजे पुलिस की कड़ी सुरक्षा में अंतिम संस्कार किया गया। 

शराब बिक्री की शिकायत को लेकर हुआ था दोहराहत्याकांड

कोतवाली नगर क्षेत्र के पुराना माधो नगर के रहने वाले पत्रकार आशीष के घर के सामने महिपाल रहता है। परचून की दुकान करने वाला महिपाल अवैध शराब बिक्री का धंधा भी करता है। आशीष इसी का विरोध करता था और करीब दो साल पहले इसी को लेकर एक खबर भी प्रकाशित की थी। बताया जा रहा है तभी से इनके बीच दुश्मनी थी। रविवार सुबह गोबर नाली में बहने को लेकर वहां ऐसा विवाद बढ़ा कि महिपाल ने अपने पूरे परिवार के साथ आशीष के घर में घुस कर आशीष व उनके भाई आशुतोष की गोली मार कर हत्या कर दी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com