अहमदाबादः गुजरात में 2002 में गोधरा ट्रेन अग्निकांड में मारे गए 59 में से 19 कारसेवकों के परिजन अयोध्या स्थित भगवान राम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक पदाधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गुजरात के अन्य आमंत्रित लोगों में 320 संत और समाज के 105 प्रतिष्ठित सदस्य शामिल हैं।
विहिप की गुजरात इकाई के महासचिव अशोक रावल ने कहा, ‘‘गोधरा रेलवे स्टेशन के पास उपद्रवियों द्वारा साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बों में आग लगा दिए जाने के कारण मारे गए कारसेवकों के परिजन भी आमंत्रित लोगों में शामिल हैं। ये कारसेवक साबरमती ट्रेन से अयोध्या से अहमदाबाद लौट रहे थे।”
उन्होंने कहा कि विहिप 20 कारसेवकों के परिवार के सदस्यों से संपर्क कर सकी ‘‘जिनमें से 19 ने अयोध्या में होने वाले समारोह में शामिल होने की पुष्टि की है।” रावल ने दावा किया कि विहिप ने राम मंदिर निर्माण के लिए 225 करोड़ रुपये एकत्र किए थे। गोधरा अग्निकांड फरवरी 2002 में हुआ था जिसमें 59 कारसेवक मारे गए थे। इस घटना के कारण गुजरात के इतिहास के सबसे भयानक सांप्रदायिक दंगे हुए थे जिनमें 1,000 से अधिक लोग मारे गए थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal