एयरलाइन कंपनी गोएयर अपनी नई सेल के तहत 999 रुपये में फ्लाइट टिकट ऑफर कर रहा है। इस ऑफर का लाभ लेने के लिए टिकट की बुकिंग 8 अक्टूबर 2018 से शुरू होकर 9 अक्टूबर 2018 तक चलेगी। दो दिन तक चलने वाली इस बुकिंग के बाद यात्री 10 अक्टूबर 2018 से 31 अक्टूबर 2018 के बीच यात्रा कर सकते हैं। गोएयर की वेबसाइट के मुताबिक, शुरुआती किराया (999 रुपये) बागडोगरा से उड़ने वाली फ्लाइट पर मान्य होगा।
गोएयर की ओर से अन्य रूट्स पर किराया इस तरह है। मुंबई से शुरू होने वाली फ्लाइट के लिए (1,199 रुपये), अहमदाबाद से (1,299 रुपये), भुवनेश्वर (1,299 रुपये) गुवाहाटी (1,299 रुपये), दिल्ली (1,299 रुपये), पटना (1,299 रुपये), बेंगलुरू (1,399 रुपये) , कोलकाता (1,399 रुपये), लखनऊ (1,399 रुपये, हैदराबाद (1,499 रुपये), पुणे (1,499 रुपये), जयपुर (1,499 रुपये), गोवा (1,599 रुपये), चेन्नई (1,699 रुपये), चंडीगढ़ (1,799 रुपये), श्रीनगर ( 1,799 रुपये), कोच्चि (1,999 रुपये), नागपुर (1,999 रुपये) और रांची (2,299 रुपये) है।
बता दें कि गोएयर 11 अक्टूबर से नई दिल्ली और मुंबई से फुकेट के लिए अपना अंतरराष्ट्रीय परिचालन शुरू करेगा। एयरलाइन बाद में 14 अक्टूबर को मुंबई और दिल्ली से मालदीव के लिए उड़ान लॉन्च करेगी।
मालूम हो कि हाल ही में एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने भी 1,199 रुपये में फ्लाइट टिकट का ऑफर पेश किया था जिसके तहत यात्री 31 मार्च 2019 तक यात्रा कर सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तेल की उच्च कीमतों के बावजूद एयरलाइन कंपनियों ने छूट देने का सिलसिला जारी रखा है। इस साल शुरुआती आठ महीनों (जनवरी से अगस्त) के दौरान घरेलू एयरलाइंस में 9.1 करोड़ यात्रियों ने सफर किया है जो कि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 7.5 करोड़ के मुकाबले 21.2 फीसद अधिक है।