भारत और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला रद्द हो गया। दोनों टीमों के बीच का यह मुकाबला गुवाहाटी के बारसपारा स्टेडियम में खेला जाना था। मगर लगातार बारिश और पिच गीली होने की वजह से इस मुकाबले को रद्द करना पड़ा।

दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 रद्द होने की वजह से बीसीसीआई नाराज है। बीसीसीआई ने चीफ क्यूरेटर आशीष भौमिक से इस मद में रिपोर्ट मांगी है। वहीं, इस मामले में बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, ‘इससे राज्य क्रिकेट संघ की अंतरराष्ट्रीय मैचों के आयोजन को लेकर अनुभवहीनता सामने आ गई। किसी एसोसिएशन को इस तरह की चुनौती से निपटना नहीं सिखाया जाता है। मेरे हिसाब से पिच क्यूरेटर और सीईओ इसके जिम्मेदार हैं।’
इसके अलावा बीसीसीआई के जीएम सबा करीम ने इस मामले पर फिलहाल कुछ भी कहने से इनकार किया है। उन्होंने साफ कर दिया, मैं पिच क्यूरेटर से पूरी रिपोर्ट मिलने के बाद भी इस विषय पर कुछ कह पाऊंगा। बता दें कि इस मुकाबले में टीम इंडिया ने मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था।
गौरतलब है कि टॉस तय समायानुसार हो गया था। मगर बारिश लगातार रुक रुक कर होती रही। अंपयार ने तीन बार अलग-अलग समय पर मैदान का जायजा लिया। वहीं, ग्राउंड स्टाफ हेयर ड्रायर और आयरन से पिच को सुखाते नजर आए। ताकि मैच कम ओवर का भी हो सके। हालांकि, ऐसा नहीं हो सका।
बीसीसीआई को दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड माना जाता है। अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैच में इस बात की उम्मीद कभी नहीं की जाती कि बारिश के दौरान पिच पर जो कवर डाले गए हों वो फटे हुए हैं और उनसे पानी रिसकर पिच पर पहुंच जाए।
पिच को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का उपयोग किया जाए, पर ये सभी नजारे रविवार शाम गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में देखने को मिले। जहां भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाने वाला पहला टी-20 बारिश और फिर पिच गीली होने के कारण रद कर दिया गया। बीसीसीआई ने इस मैच के आयोजन में कई गलतियां की जिसका खामियाजा दर्शकों को उठाना पड़ा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal