गुरकीरत को नहीं मिला है अधिक बल्लेबाजी का अवसर, इसलिए KKR के विरुद्ध प्रमोट किया गया- माइक हेसन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के क्रिकेट के निदेशक माइक हेसन ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ गुरकीरत सिंह मान को तीसरे नंबर पर बल्लेबाज करने भेजने का कारण बताया। आमतौर पर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले कप्तान विराट कोहली बुधवार को केकेआर के खिलाफ चौथे स्थान पर आए।

आरसीबी के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल और आरोन फिंच ने 85 रनों के आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी की। केकेआर को आखिरकार सातवें ओवर में सफलता मिली और गुरकीरत को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। हेसन ने कहा कि टीम चाहती थी कि गुरकीरत को कुछ आत्मविश्वास मिले, क्योंकि तीन मैच खेलने के बाद भी उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था।

केवल दो मैच में बल्लेबाजी करने को मिला

गुरकीरत इस अभी तक पांच मैच खेल चुके हैं और उन्हें केवल दो मैच में बल्लेबाजी करने को मिला है। कोलकाता से पहले उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बल्लेबाजी की थी। इस मैच में उन्होंने नाबाद 19 रन बनाए थे। हेसन ने आरसीबी द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो में कहा कि इससे उन्हें आत्मविश्वास मिलेगा। वह शीर्ष पांच बल्लेबाजों  में से एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें पिछले मैच के अलावा बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। हम यह भी जानते थे कि वह स्पिन खलने की क्षमता रखते हैं, ऐसे में अगर वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी खेलने में उन्हें दिक्कत नहीं आती।  

गुरकीरत ने नाबाद 21 रन की पारी खेली

गुरकीरत के नाबाद 21 रन की पारी की बदौलत आरसीबी को अबूधाबी को शेख जायद स्टेडियम में आठ विकेट से केकेआर के खिलाफ जीत मिली। गुरकीरत ने कहा कि पहले एबी डिविलियर्स और अब विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी करने से सीखने के लिए बहुत कुछ मिला। उनके साथ बल्लेबाजी करना हमेशा अच्छा होता है। 

आरसीबी 10 मैचों में 14 अंक, अंक तालिका में दूसरे स्थान पर

इस जीत के साथ आरसीबी 10 मैचों में 14 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई है। केकेआर 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। आरसीबी का अगला मुकाबला रविवार 25 अक्टूबर को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com