हर इंसान आज के जमाने में महल जैसे घर में रहना चाहता है। पहले का जमाना और था जब लोग गुफाओं में रहा करते थे। आज के ज़माने में ऐसा कोई नहीं मिलेगा आपको जो गिफा के भीतर और बिना कपड़ों के रहे। लेकिन आज हम आपको ऐसे ही एक शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो गुफा में रहता है बिल्कुल आदिमानव की तरह। इतना ही नहीं इस शख्स के पास लड़कियां खींची चली आती है।

गुफा में रहता है ‘कावमैन’:
यह शख्स थाईलैंड के एक वीरान आइलैंड में रहता है और खुद को एक ‘कावमैन’ कहता है और सोशल मीडिया से अवगत भी है। इसका फेसबुक पर एक पेज भी चलता है जहां से तस्वीरें भी सामने आती हैं। इस शख्स के फेसबुक पेज पर 80 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
सामने आया ये सच:
इस शख्स की गुफा में महिलाओं की फोटोज भी सामने आई हैं जिसके बाद इस गुफा की जांच भी की गई। लेकिन जांच में पुलिस के हाथ कुछ भी ऐसा नहीं लगा जिससे शख्स को हिरासत में लिया जाए। शख्स को पुलिस ने चेतावनी देखकर छोड़ दिया।
क्या है गुफा का सच:
उनकी खूबूसरती की तारीफ़ कर उन्हें अपनी गुफा में ले आता है। इसी पर ये भी कहा कि पिछले कुछ सालों में उसने कई महिलाओं को गुफा में ठहरने के लिए बुलाया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal