गोवा में देश का पहला कंडोम शोरूम खुला, बंद कमरों में नहीं खुलकर हो रही महिला-पुरुषों के गुप्त रोगों पर बातचीत…
एजेंसी/
जयपुर। यौन रोगों पर बात करने से ज्यादातर कपल झिझकते हैं, लेकिन अब इस तरह की कोई समस्या हो, तो ये शोरूम आपकी मदद करेगा। यहां पर आप बेझिझक बात कर सकेंगे सेक्सुअल रिलेशंस पर। देश में सेफ सेक्स के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए गोवा के पणजी में भारत का पहला कंडोम शोरूम खुल चुका है।
इस कंडोम सेंटर में कोई भी जाकर सेक्स से जुडी छोटी-छोटी बातों को भी शेयर कर सकता है। यहां पर केवल कंडोम से जुडी बातें ही नहीं बताई जाएंगी, सेक्स से जुड़ी सारी तकलीफों के सवालों के जवाब एक्सपर्ट देंगे। दुकाने पर कंडोम लेने जाने की
जरूरत नहीं रहेगी। इसमें महिलाएं पुरुष दोनों जा रहे हैं। इस कंडोम शोरूम में पुरुषों से अधिक महिलाएं देखने को मिल रही हैं।
इस शोरूम को सेफ सेक्स के प्रति लोगों को जागरूक करने के मकसद से खोला गया है। खासतौर पर नवदंपत्ति यहां आकर अपने रिलेशन को लेकर समस्याएं सुलझा सकते हैं। सेक्स से जुड़ी सारी बातों का जवाब यहां काम करने वाले कर्मचारी देंगे। इसे लेकर स्टाफ को बाकायदा ट्रेनिंग दी गई है। फिजिकल रिलेशन से पैदा होने वाली सारी समस्याओं का यहां हल किया जा रहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal