प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वे जन्मदिन को सेलिब्रेट करने के लिए 71 फीट लंबा शानदार केक बना कर कोरोना योद्धाओं को समर्पित किया गया। इस केक को सूरत में ब्रेडलिनर बेकरी ने तैयार किया है, जिसकी लंबाई 71 फीट है और उसका वजन 771 किलो है। मोदी जी के जन्म दिन के मौके पर इस केक को बच्चों में बांटा गया है।
बच्चों को केक बांटने के बाद बचे हुए केक को 500 ग्राम में के टुकड़ों में बांटकर गुजरात के वापी से वडोदरा तक बेकरी के कई आउटलेट्स पर बेचा जाएगा।इसके अलावा, बेकरी एक डिजिटल केक काटने की मेजबानी भी करेगा।
बेकरी पिछले तीन सालों से मोदी जी का बर्थडे सेलिब्रेट करती आ रही है। इतना ही नहीं बेकरी सामाजिक जागरूकता प्रोग्राम भी आयोजित कर रही है। इस साल के आयोजन पर आयोजक नितिन पटेल ने बताया कि मोदी जी के बर्थडे के मौके पर केक काटने की रस्म सोशल डिस्टैंसिंग और जरूरी सावधानियों को ध्यान में रखते हुए की गई है।
इस आयोजन में सात कोरोना योद्धा जिसमें मीडिया, पुलिस, प्लाज्मा डोनर और डॉक्टर शामिल किया गया था। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टैंसिंग को ध्यान में रखते हुए हम जल्द से जल्द एक डिजिटल कार्यक्रम का भी आयोजन करेंगे।
सूरत की पूर्व महापौर और कोरोना योद्धा अश्मिता शिरोया ने 711 किलोग्राम का केक काटा और ये संदेश दिया कि हम कोरोना से जीतेंगे और हम सभी चुनौतियों का सामना करेंगे।