सूरत के रंगाई कारखाने में सोमवार देर रात आग लग गई। इसमें दो मजदूरों की मौत हो गई। जबकि 15-20 श्रमिक जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जिला अग्निशमन अधिकारी पीबी गढ़वी ने बताया कि बारडोली अग्निशमन नियंत्रण कक्ष को कडोदरा के पास एक रंगाई मिल में आग लगने की सूचना मिली। कई अग्निशमन दल मौके पर पहुंच गए। प्रबंधक और प्राथमिक जानकारी के अनुसार लगभग 15-20 लोग घायल हैं। हमने दो शव बरामद किए हैं। आग पूरी तरह से नियंत्रण में है और शीतलन प्रक्रिया चल रही है।
पुलिस अधीक्षक राजेश गढ़िया ने बताया कि पलसाना थाना क्षेत्र के जोलवा एक्सटेंशन में संतोष कपड़ा मिल में ड्रम फटने के बाद आग पर लगभग काबू पा लिया गया है। कई दमकल और संबंधित एजेंसियां मौके पर मौजूद हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal