सूरत में घरेलू विवाद के बाद एक युवक ने अपनी पत्नी और बेटे की चाकू मारकर हत्या कर दी। युवक ने अने माता-पिता पर भी हमला किया। साथ ही खुद भी जान देने की कोशिश की। पुलिस ने बताया कि युवक चाचा के परिवार की ओर से संबंध तोड़े जाने से नाराज था।
गुजरात के सूरत में घरेलू विवाद के बाद एक युवक ने अपनी पत्नी और बेटे की चाकू मारकर हत्या कर दी। युवक ने अने माता-पिता पर भी हमला किया। साथ ही खुद भी जान देने की कोशिश की। पुलिस ने बताया कि युवक चाचा के परिवार की ओर से संबंध तोड़े जाने से नाराज था।
एसपी विपुल पटेल ने बताया कि सूरत शहर के सरथाना निवासी स्मित जिवाणी ने घर पर अपनी पत्नी हीरल (30), बेटे चाहत (4), मां विलासबेन और पिता लाभुभाई को चाकू मार दिया। परिवार के सदस्यों पर चाकू से हमला करने के बाद जिवानी ने अपनी गर्दन काटकर खुद भी जान देने की कोशिश की। हमले में हीरल और चाहत की मौत हो गई। जबकि जिवानी और उसके माता-पिता घायल हो गए और तीनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि जिवानी मानसिक रूप से परेशान था, क्योंकि उसके मृतक चाचा के परिवार ने उससे संबंध तोड़ लिए थे और उसे तथा उसके परिवार को उनके घर आने से मना किया था। कारणों की गहन जांच की जा रही है।
महाराष्ट्र में एक और सरपंच पर हमला
महाराष्ट्र में अब एक और सरपंच पर हमला हुआ है। धाराशिव जिले में चार लोगों ने एक सरपंच की कार का शीशा तोड़ दिया। साथ ही कार के अंदर पेट्रोल से भरा कंडोम फेंका। हमले में सरपंच समेत एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक गुरुवार रात को मेसाई जवालगा के सरपंच नामदेव निकम अपनी एसयूवी कार में बारुल से गांव की ओर जा रहे थे। इस दौरान तुलजापुर के पास दो बाइक पर सवार चार लोग आए। बाइक सवारों ने कार के शीशे पर अंडे फेंकने शुरू कर दिए। इसके बाद पत्थर से हमला कर कार का शीशा तोड़ दिया। पुलिस ने कहा कि हमलावरों ने कार के अंदर पेट्रोल से भरा कंडोम भी फेंका। तुलजापुर पुलिस ने सरपंच की शिकायत के आधार पर चार अज्ञात हमलावरों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal