गुजरात में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिए हैं कि वो सप्ताह के अंत में कर्फ्यू लगाने पर विचार करे। इसके अलावा गुजरात हाईकोर्ट ने माना है कि बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए राज्य में लॉकडाउन लगाने की जरूरत है।
गुजरात में कोरोना के केस बढ़ते ही जा रहे रुपानी सरकार पर लॉकडाउन लगाने का भारी दबाव है रुपाणी ने कहा कि सरकार की चिंता यह है कि लोग महामारी के कारण परेशान नहीं हों और उनकी नौकरियां प्रभावित नहीं हों।
उन्होंने लोगों से कोविड-19 दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की। रुपाणी ने कहा कि सरकार को फेस मास्क नहीं पहनने के लिए लोगों पर जुर्माना लगाने में कोई दिलचस्पी नहीं थी। उन्होंने कहा, ‘‘गुजरात उच्च न्यायालय के आदेश पर मास्क नहीं पहनने पर लोगों से 1,000 रुपये का जुर्माना वसूला जाता है।’’