गुजरात में भारतीय जनता पार्टी के लिए एक झटका देने वाली खबर है. यहां के भरुच से लोकसभा सांसद मनसुख वसावा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. साथ ही जल्द ही संसद की सदस्यता से भी इस्तीफा देने की बात कही है.

भरुच से बीजेपी सांसद मनसुखभाई धनजीभाई वसावा 28 दिसंबर को गुजरात के प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सी.आर पाटिल को पत्र लिखकर अपने फैसले की जानकारी दी.
पत्र में मनसुख वसावा ने लिखा है कि उन्होंने पार्टी के साथ वफ़ादारी निभाई है. साथ ही पार्टी और जिंदगी के सिद्धांत का पालन करने में बहुत सावधानी रखी है, लेकिन आखिरकार मैं एक इंसान हुं और इंसान से गलती हो जाती है. इसलिए मैं पार्टी से इस्तीफा देता हूं. साथ ही कहा कि लोकसभा में सत्र शुरू होने से पहले वो सांसद पद से भी इस्तीफा दे देंगे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal