गुजरात नगर निगम चुनाव : गृह मंत्री अमित शाह ने परिवार सहित वोट डाला

अहमदाबाद, सूरत, वड़ोदरा, भावनगर, जामनगर और राजकोट नगर निगम चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। इसे मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के लिए एक परीक्षा के रूप में देखा जा रहा है जो अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव का मिजाज तय कर सकते हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ अहमदाबाद के नारनपुरा सब जोनल कार्यालय में अपना वोट डाला.

आम आदमी पार्टी इस बार गुजरात में निकाय चुनाव भी लड़ रही है। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा है कि आम आदमी पार्टी को एक मौका दीजिए और फिर गुजरात को देखिए।

इन छह शहरों में मतदाताओं की कुल संख्या 1.14 करोड़ है जिनमें से 60.60 पुरुष और 54.06 लाख महिला मतदाता हैं। 11,121 चुनाव बूथ में से 2,255 संवेदनशील तथा 1,188 को अत्यंत संवेदनशील घोषित किया गया है। मतगणना 23 फरवरी को होगी।

भाजपा ने ‘विकास’ के नाम पर वोट मांगे हैं, वहीं लंबे समय से इन स्थानीय निकायों से सत्ता से बाहर कांग्रेस ने ‘बुनियादी सुविधाओं की कमी’ और ईंधन की कीमतों में वृद्धि को मुद्दा बनाया। प्रचार के अंतिम दिन गुजरात भाजपा प्रमुख सी आर पाटिल ने शहर में नरोदा से खादिया तक रोड शो किया। उनके साथ राज्य के मंत्री प्रदीपसिंह जडेजा और राज्यसभा सदस्य नरहरि अमीन भी थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com