गुजरात के मेहसाणा जिले में लाउडस्पीकर बजाने पर 42 वर्षीय इस युवक की पीट-पीटकर हत्या, पांच गिरफ्तार 

गुजरात के मेहसाणा जिले में एक घर में बने मंदिर में भक्ति गीत बजाने के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करने को लेकर हुए विवाद में छह लोगों ने 42 वर्षीय एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। लंघनाज थाने के सब इंस्पेक्टर एसबी चावड़ा ने बताया कि जिले के मुदर्दा गांव में तीन मई को हुई इस घटना के लिए पुलिस ने गुरुवार को छह में से पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने प्राथमिकी में नामजद छह में से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने जसवंत ठाकोर और उसके बड़े भाई अजीत पर लाठियों से हमला किया। ठाकोर परिवार द्वारा उनके घर के अंदर बने एक छोटे से मंदिर में लाउडस्पीकर बजाने पर विवाद के चलते ये घटना हुई। अजीत द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर चार मई को एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसके मुताबिक, ठाकोर परिवार ने मुदर्दा गांव में अपने घर के परिसर में देवी मेल्दी को समर्पित एक छोटा मंदिर बनाया था।

जानें, क्या है मामला

तीन मई की शाम को अजीत ने मंदिर में दीप जलाकर भक्ति संगीत बजाना शुरू कर दिया था। एक अन्य ग्रामीण सदाजी ठाकोर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल से परेशान होकर उनके घर आया और आपत्ति जताई। जब अजीत ने कहा कि लाउडस्पीकर की आवाज पहले से ही कम है, तो सदाजी और जयंती ठाकोर और वीनू ठाकोर सहित पांच अन्य लोग नाराज हो गए और ठाकोर भाइयों को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया। घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ठाकोर भाइयों को मेहसाणा के सिविल अस्पताल में दाखिल कराया। अधिकारी ने कहा कि भाइयों को गंभीर चोटें आईं और बाद में उन्हें अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां डाक्टरों ने जसवंत को मृत घोषित कर दिया, जबकि अजीत का इलाज चल रहा है उसका हाथ टूट गया है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com