गुजरात के बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग

गुजरात के बनासकांठा जिले में मंगलवार को बड़ी घटना हुई। यहां एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद एक स्लैब ढह गया। मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। बचाव कार्य चलाया जा रहा है।

गुजरात के बनासकांठा जिले में मंगलवार को एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से 13 लोगों की मौत हो गई। हादसे में चार अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के बाद कई विस्फोट हुए। इस वजह से डीसा कस्बे के पास स्थित फैक्ट्री के कुछ हिस्से ढह गए। मलबे में कई श्रमिकों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

डीसा ग्रामीण पुलिस थाने के निरीक्षक विजय चौधरी ने बताया कि डीसा नगर पालिका के अग्निशमनकर्मी मलबे में फंसे श्रमिकों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। घटनास्थल बचाव कार्य में कोई कोताही नहीं बरती जा रही है। इससे पहले जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया था कि तीन लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। छह अन्य घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बनासकांठा कलेक्टर मिहिर पटेल ने बताया, ‘आज सुबह हमें डीसा के औद्योगिक क्षेत्र में एक बड़े विस्फोट की सूचना मिली। अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।’ उन्होंने तब घटना स्थल पर सात श्रमिकों की मौत की बात कही थी। हालांकि, अब यह आंकड़ा बढ़ गया है। घायल श्रमिकों को अलग-अलग अस्पतालों में रेफर किया गया है। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि फैक्ट्री का स्लैब ढह गया। हम मलबे में दबे किसी भी व्यक्ति को बचाने के लिए तलाशी अभियान चला रहे हैं।’

कटक शॉपिंग मॉल में लगी आग, कोई हताहत नहीं
इस बीच मंगलवार को ओडिशा के कटक में एक शॉपिंग मॉल में आग लग गई, जिसमें लाखों रुपये का कीमती सामान जलकर राख हो गया। बाद में दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है। हालांकि, आग लगने का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन संदेह है कि एयर कंडीशनर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com