गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पिछले दो तीन दिनों से उन्हें बुख़ार आ रहा था. इसके बाद शनिवार को उनका कोरोना टेस्ट करवाया गया था.
कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह होम क्वारनटीन हैं. जरूरत पड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया जाएगा. बता दें कि समर्थकों के बीच ‘बापू’ के नाम से मशहूर वाघेला 1996 में गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
वहीं आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शंकर सिंह वाघेला का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने पर फ़ोन कर बात की. प्रधानमंत्री ने फोन पर शंकर सिंह वाघेला की तबीयत के बारे में सभी जानकारी ली.
इस बीच, देश के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना वायरस के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. गुजरात में भी कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है. गुजरात के कोरोना हालात को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एक टीम शुक्रवार को अहमदाबाद का दौरा करने पहुंची. इस टीम की अगुवाई स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने किया.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से लगातार कई राज्यों में टीम भेजी जा रही है जो ज़मीनी हालात का जायजा ले रही है. शुक्रवार को लव अग्रवाल की अगुवाई में अहमदाबाद पहुंची टीम ने घटलोढिया इलाके का दौरा किया और डॉक्टरों, आम लोगों से बात की.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
