गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल पिछले बीस दिनों से गायब चल रहे हैं. हार्दिक की पत्नी किंजल पटेल ने ये आरोप लगाया है. किंजल का कहना है कि गुजरात की विजय रुपाणी सरकार लगातार हार्दिक पटेल को निशाना बनाए हुए है. किंजल पटेल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपने पति हार्दिक को लेकर चिंता व्यक्त की.

किंजल पटेल ने आरोप लगाया कि उनके पति पिछले बीस दिनों से गायब हैं और वह कहां पर हैं इसकी किसी को जानकारी नहीं है. हार्दिक के गायब होने से उसके परिवार और समर्थकों में काफी गुस्सा है. हार्दिक की पत्नी ने कहा कि 2017 में राज्य सरकार ने वादा किया था कि पाटीदारों से सभी केस वापस ले लिए जाएंगे.
हार्दिक की पत्नी ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार हार्दिक पटेल को टारगेट कर रही है और इसलिए ऐसा किया जा रहा है. आज हार्दिक पटेल को लोगों से मिलने से रोका जा रहा है.
गौरतलब है कि हार्दिक पटेल को लेकर उनकी पत्नी पहले भी ऐसा ही आरोप लगा चुकी हैं. हालांकि, बीते दिनों हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा था.
अपने ट्वीट में हार्दिक ने लिखा था, ‘चार साल पहले गुजरात पुलिस ने मुझ पर झूठा मुकदमा दर्ज किया था, लोकसभा चुनाव के वक्त मुझ पर लगे मुकदमे की सूची मैंने अहमदाबाद पुलिस कमिशनर से मांगी थी लेकिन यह मुकदमा सूची में नहीं था. पंद्रह दिन पहले अचानक पुलिस मेरे घर पर मुझे हिरासत में लेने आई थी, लेकिन मैं घर पर नहीं था.
पाटीदार नेता ने आरोप लगाया कि इस झूठे मुकदमे में मेरी अग्रिम जमानत की प्रकिया हाईकोर्ट में चल रही है. मेरे खिलाफ कई गैर जमानती वारंट भी निकाले गए हैं.
गुजरात में पंचायती चुनाव आ रहे हैं, इसलिए भाजपा मुझे जेल में बंद करना चाहती है. मैं भाजपा के खिलाफ जनता की लड़ाई लड़ता रहूंगा. जल्द मिलेंगे, जय हिंद. इसके अलावा हार्दिक पटेल ने ट्विटर पर अरविंद केजरीवाल को दिल्ली में जीत पर बधाई दी थी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal