बचाव कार्य में जुटे हसीलदार अरुण शर्मा ने बताया कि एक 18 वर्षीय लड़की बोरवेल में गिर गई। बचाव के लिए सेना, एनडीआरएफ और बीएसएफ की टीम मौके पर मौजूद है और लड़की को बचाने के लिए ऑपरेशन जारी है।
गुजरात के कच्छ में सोमवार की सुबह एक 18 वर्षीय लड़की 540 फुट गहरे बोरवेल में गिर गई। मामले में अधिकारियों ने बताया कि सोमवार सुबह कच्छ जिले के एक गांव में 18 वर्षीय लड़की गहरे बोरवेल में गिर गई और उसे बचाने के प्रयास जारी हैं। बता दें कि बचाव कार्य के लिए मौके पर सेना, एनडीआरएफ और बीएसएफ की टीम मौजूद है। यह घटना भुज तालुका के कंदेराई गांव में सुबह करीब साढ़े छह बजे हुई। साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि लड़की राजस्थान के प्रवासी मजदूर परिवार से है।
भुज के डिप्टी कलेक्टर ने दी जानकारी
इस मामले में भुज के डिप्टी कलेक्टर एबी जादव ने बताया कि लड़की 540 फुट गहरे बोरवेल में 490 फुट की गहराई पर फंसी हुई थी। शुरुआत में अधिकारियों को इस बात पर संदेह था, लेकिन बाद में कैमरे की मदद से लड़की की मौजूदगी की पुष्टि हो गई।
लड़की को बाहर निकालने में जुटा स्थानीय प्रशासन
अधिकारियों ने आगे बताया कि स्थानीय बचाव दल लड़की को बाहर निकालने की कोशिश कर रहा है और उसे ऑक्सीजन की आपूर्ति भी की जा रही है। लड़की बेहोशी की हालत में है। इस बचाव कार्य में मदद के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टीमों को भी बुलाया गया है।
हसीलदार अरुण शर्मा के बयान
साथ ही मामले में हसीलदार अरुण शर्मा ने बताया कि सोमवार की सुबह एक 18 वर्षीय लड़की बोरवेल में गिर गई। बचाव के लिए सेना, एनडीआरएफ और बीएसएफ की टीम मौके पर मौजूद है और लड़की को बचाने के लिए ऑपरेशन जारी है। उन्होंने कहा कि हमने उसे ऑक्सीजन मुहैया कराई है, हम उसकी हरकत पर नज़र रख रहे हैं,बचाव जारी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal