गुजरात: अमरेली में सात साल की बच्ची को तेंदुए ने मार डाला

राजुला विधायक हीरा सोलंकी ने बताया कि उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से तेंदुए को तुरंत पिंजरे में लेने के लिए कार्रवाई करने को कहा है।

गुजरात के अमरेली जिले में एक तेंदुए ने सात साल की बच्ची को मार डाला। तेंदुए को पकड़ने के लिए अधिकारियों को जाल बिछाना पड़ा। चित्रासर गांव में रविवार की शाम में बच्ची कपास के खेत में अपने माता पिता की मदद कर रही थी, तभी तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। लड़की के गले में गहरी चोट लगी। उसे इलाज के लिए जाफराबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए आठ टीम का गठन किया।

राजुला विधायक हीरा सोलंकी ने बताया कि उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से तेंदुए को तुरंत पिंजरे में लेने के लिए कार्रवाई करने को कहा है। उन्होंने कहा, मैंने यह भी मांग की है कि सरकार सक्रिय कार्रवाई कर। तेंदुए को पिंजरे में बंद करेऔर उन्हें वन क्षेत्रों में स्थानांतरित कर दे, ताकि मानव-पशु संघर्ष से बचा जा सके। तेंदुए के हमले बढ़ने से गांव वाले डरे हुए हैं। वे कपास के खेतों में भी जाने से पहले दो बार सोचते हैं।

इस बीच सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुजरात के कच्छ जिले में जमीनी सीमा के जरिए भारत में घुसने की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा है। बीएसएफ ने एक विज्ञप्ति में बताया कि पड़ोसी देश का यह व्यक्ति रविवार को हरामी नाला के उत्तर में एक इलाके से सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था।

बताया गया कि 12 जनवरी को सतर्क बीएसएफ जवानों ने एक पाकिस्तानी नागरिक को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करते हुए कच्छ में हरामी नाला के उत्तर में इलाके से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते देखा। बीएसएफ जवानों ने तुरंत उस व्यक्ति को चुनौती दी और उसे पकड़ लिया। घुसपैठिए की पहचान पाकिस्तान के सिंध प्रांत के सुजावल जिले के कारो घूंघरो गांव के निवासी बाबू अली के रूप में हुई है। हरामी नाला भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक प्राकृतिक जल चैनल है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com