गावस्कर के कड़वे बोल, धौनी का वक्त आ गया, निकाला जाए इससे पहले सम्मान से चले जाएं

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के संन्यास को लेकर लगातार चर्चा होती रहती है। तमाम दिग्गज इस बारे में अपनी अपनी राय देते रहते हैं। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि धौनी को अब संन्यास ले लेना चाहिए, उनका वक्त खत्म हो चुका है।

पूर्व कप्तान ने आईसीसी विश्व कप सेमीफाइनल के बाद से एक भी मुकाबला नहीं खेला है। धौनी ने वेस्टइंडीज दौरे से नाम वापस ले लिया था। चयनकर्ताओं ने यह बात साफ कर दी थी अगले साल होने वाले टी20 विश्वकप में वह टीम का हिस्सा हो सकते हैं।

गावस्कर ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा, “ये कोई नहीं जानता है कि धौनी के दिमाग में क्या चल रहा है। सिर्फ वही बता सकते हैं कि भारतीय क्रिकेट में अपने भविष्य के बारे में क्या सोच रहे हैं। लेकिन मुझे लगता है धौनी अब 38 साल के हो गए हैं और भारत को उनके आगे का सोचना चाहिए। क्योंकि जब अगला टी20 विश्व कप आएगा तो वह 39 साल के हो चुके होंगे।”

धौनी टीम में काफी महत्व रखते हैं

“टीम में उनका होना हमेशा ही महत्व रखता है। वो जो रन बनाते हैं उससे या फिर जो स्टंपिंग वो करते हैं सिर्फ उससे नहीं बल्कि मैदान पर उनका मौजूद होना कप्तान को बेहद शांत बना देता है।

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कप्तान को उनके सुझाव मिलते रहते हैं जो बहुत बड़ी बात है। लेकिन मैं भी ये मानता हूं कि उनका वक्त आ चुका है।” 

धौनी को अपनी शर्तों पर अलविदा कहना चाहिए

“हर किसी की एक सेल्फ लाइफ होती है, धौनी के प्रति मैं बहुत सम्मान रखता हूं और लाखों फैंस में से एक मैं भी हूं। मेरा मानना है कि उनको खुद चले जाना इससे पहले कि उन्हें बाहर कर दिया जाए। उन्हें अपनी ही शर्तों पर जाना चाहिए।” 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com