गुजरात के गांधीनगर में एक बेकाबू गाड़ी की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। ड्राइवर नशे की हालत में पकड़ा गया है। पुलिस ने बताया कि आगे की जांच जारी है।
गुजरात के गांधीनगर में एक हिट-एंड-रन का मामला सामने आया है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। एक शख्स घायल हुआ है। आरोपी ड्राइवर ने पीड़ितों को टक्कर मारने के बाद भागने की कोशिश की, लेकिन उसे पकड़ लिया गया। आरोपी पकड़े जाने के समय नशे की हालत में लग रहा था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। गांधीनगर के इन्फोसिटी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।