गांगुली ने सहवाग से बोला, ओपनिंग नहीं कर सकते तो भारत के लिए नहीं खेल पाओगे

भारतीय क्रिकेट टीम के सफलतम कप्तानों में शुमार सौरव गांगुली के कई फैसलों ने भारत के क्रिकेट की दिशा बदली। टीम इंडिया के कई सफल खिलाड़ियों को बनाने में गांगुली का योगदान रहा। पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग को दुनिया से सबसे विस्फोटक ओपनर में शुमार किया जाता है। वीरू को ओपनर बनाने में भी गांगुली का ही योगदान रहा। पूर्व कप्तान ने उनके टैलेंट को देखते हुए पारी की शुरुआत करवाई थी जो सफल रहा।

इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के डायरेक्टर जॉय भट्टाचार्या ने सहवाग के ओपनर बनने पर खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कैसे गांगुली ने उनके सामने यह बात साफ कर दिया था कि भारत के लिए खेलना है तो ओपनिंग में ही जगह बन पाएगी। गौरव कपूर से 22 Yarns podcast पर बात करते हुए जॉय ने बताया कि सहवाग को इस बात के लिए मनाया गया था।

उन्होंने कहा, “युवराज को देखिए, आप सहवाग को देखिए। आप सभी जानते हैं उन्होंने सहवाग के साथ क्या किया। वह उनके पास गए थे और साफ तौर पर कहा था, आप मिडिल ऑर्डर पर ध्यान दीजिए यहां काफी लोग पहले से हैं और जगह बिल्कुल नहीं है। अगर आपको भारत के लिए खेलना है तो पारी की शुरुआत करनी होगी। वहां मैं, सचिन, लक्ष्मण और द्रविड़ हैं। आपको ऐसे में किस तरह से मौका मिलेगा। युवराज सिंह को कई सालों तक मौका नहीं मिल पाया क्योंकि मिडिल ऑर्डर में जगह नहीं है। जाइए और पारी की शुरुआत कीजिए।”

सहवाग ने 104 टेस्ट में 23 शतक और दो तिहरे शतक के साथ 49.34 की औसत से कुल 8586 रन बनाए। 251 वनडे में 15 शतक जमाते हुए 8273 रन बनाए। सहवाग ने गांगुली के दिए मौके का पूरा फायदा उठाया और आज उनको दुनिया के सबसे बेहतरीन ओपनर में गिना जाता है। जॉय ने बताया, “इसके बाद सहवाग ने पारी की शुरुआत की और फिर जो हुआ उसने इतिहास रच दिया।”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com