नई दिल्ली : पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने राष्ट्रीय चयनसमिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद की हां में हां करते हुए कहां कि बंगाल का विकेटकीपर रिद्धिमान साहा टेस्ट क्रिकेट की दौड़ में पार्थिव पटेल से आगे है.
बता दे कि रिद्धिमान ने ईरानी कप में नाबाद 203 रन बनाये थे और चेतेश्वर पुजारा नाबाद 123 रनों के साथ 316 रन की साझेदारी कर भारत जीत दिलाई थी. गांगुली ने कहा, रिद्धि घरेलू टेस्ट स्तर पर क्रिकेट में सफल रहे है, इसलिए वह पहले पसंद बने हुए है. पार्थिव भी अच्छा विकेटकीपर है लेकिन उसे इंतजार करना होगा.
वही इससे गांगुली और एमएसके प्रसाद ने बंगाल की अंडर-19 टीम के खिलाडियों को कूच बेहार ट्रॉफी जीतने के लिए भी सम्मानित किया था. एक रिपोर्टों के अनुसार बीसीसीआई ने भारत और बांग्लादेश के 9 फरवरी को होने जा रहे टेस्ट मैच के लिये कोलकाता को स्टैंडबाई के रुप में रखा है. वही इस मुद्दे पर गांगुली ने कहा कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नही है.