भारत और चीन के बीच पिछले एक महीने से चल रहा तनाव अब चरम पर पहुंच चुका है. सोमवार की रात को गलवान घाटी के पास भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई.
इस हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक अफसर और दो जवान शहीद हो गए. भारतीय सेना ने इसको लेकर आधिकारिक बयान जारी किया है, विपक्ष की मांग है कि अब सरकार को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.
विपक्ष की ओर से लगातार मांग की जा रही है कि चीन के साथ स्थिति पर भारत सरकार को जवाब देना चाहिए. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बाद अब राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी सरकार से जवाब मांगा है.
चीन बॉर्डर पर झड़प के दौरान भारत के तीन जवान शहीद हो गए हैं. इस मामले को लेकर अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूरे हालात की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी है.
चीन के साथ आई तनाव की खबर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्रियों के बीच होने वाली बैठक पर कोई असर नहीं हुआ है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे.