‘बागी 2’ के ट्रेलर से सनसनी मचाने के बाद अब फिल्म के गाने रिलीज होने शुरू हो चुके हैं। हाल ही में इस एक्शन फिल्म का नया गाना रिलीज किया जा चुका है। गाने के बोल हैं ‘लो सफर…’। गाने में टाइगर श्रॉफ पुरानी यादों में खोए हुए दिख रहे हैं। रॉनी यानि टाइगर उन पलों को याद कर रहे हैं जो उन्होंने नेहा यानि दिशा के साथ बिताए थे।