‘बागी 2’ के ट्रेलर से सनसनी मचाने के बाद अब फिल्म के गाने रिलीज होने शुरू हो चुके हैं। हाल ही में इस एक्शन फिल्म का नया गाना रिलीज किया जा चुका है। गाने के बोल हैं ‘लो सफर…’। गाने में टाइगर श्रॉफ पुरानी यादों में खोए हुए दिख रहे हैं। रॉनी यानि टाइगर उन पलों को याद कर रहे हैं जो उन्होंने नेहा यानि दिशा के साथ बिताए थे।
बॉलीवुड के ‘बागी’ बन चुके टाइगर की आगामी फिल्म ‘बागी 2’ के इस गाने को जुबिन नौटियाल ने अपनी आवाज दी है। गाने को मिथुन ने कंपोज किया है। रिलीज के बाद से ही ‘बागी 2’ का गाना ये गाना ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। गाने की शुरुआत में रॉनी कहता नजर आता है, ‘नेहा चार साल बाद तुम्हें मेरी याद आई।’
हाल ही में रिलीज हुए ‘बागी 2’ के ट्रेलर ने टाइगर और दिशा के फैन्स को काफी एक्साइटेड कर दिया था। हालांकि ट्रेलर में दर्शकों को टाइगर का एक्शन ही ज्यादा देखने को मिला लेकिन अगर आप भी इन दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने का इंतजार कर रहे हैं, तो 30 मार्च तक का इंतजार करना होगा।
साजिद नाडियाडवाला और फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा सह-निर्मित “बागी 2” को नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। अहमद खान द्वारा निर्देशित फिल्म 30 मार्च 2018 को रिलीज होगी।
बात दें कि ‘बागी’ में टाइगर श्रॉफ के साथ श्रद्धा कपूर नजर आई थीं और यह फिल्म 2 साल पहले 2016 में रिलीज हुई थी और अब इस फिल्म में टाइगर अपनी रियल लाइफ की गर्लफ्रेंड दिशा के साथ नजर आने वाले हैं।