गर्मी के मौसम में कई बार कुछ रिफ्रेशिंग और बेहद ठंडा पीने का मन करता है लेकिन कुछ चीजों के आलवा ख़ास ऑप्शन समझ में नहीं आते हैं. गर्मियों को बीट करने के लिए आपग्रिल्ड लेमन मार्गरिटा पी सकते हैं. इसका मिंटी और लेमन स्वाद काफी बेहतर लगता है. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं ग्रिल्ड लेमन मार्गरिटा की रेसिपी. क्या आप तैयार हैं कि कुकिंग टिप्स (Cooking Tips) को अपनाकर ग्रिल्ड लेमन मार्गरिटा बनाने के लिए…

ग्रिल्ड लेमन मार्गरिटा बनाने के लिए सामग्री:
20 ml (मिली.) वनिला लिकर
50 ml (मिली.) नींबू का रस
50 ml (मिली.) वनीला इन्फ्यूज्ड टकीला
3/4 नींबू , ग्रिल्ड
(गार्निशिंग के लिए ) नींबू , ग्रिल्ड
ग्रिल्ड लेमन मार्गरिटा की रेसिपी:
-ग्रिल्ड लेमन मार्गरिटा बनाने के लिए नींबू को ग्रिल कर लें. इसके बाद इसे कद्दूकस कर लें.
-अब कद्दूकस किया हुआ नींबू, वनिला लिकर, लेमन जूस, वनीला इन्फ्यूज्ड टकीला और आइस क्यूब एक शेकर में डालकर अच्छे से शेक करें.
-सर्व करने वाले ग्लास के रिम यानी कि किनारे साल्ट लगाएं. अब इसमें डबल स्टेनर लगाकर इस ड्रिंक हो छान लें.
– लीजिए तैयार है आपका ग्रिल्ड लेमन मार्गरिटा. इसे स्नैक्स के साथ एन्जॉय करें.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal