पंजाब स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अनुसार सोमवार को 224 मरीज कोविड की चपेट में आए और 10 मरीजों की मौत हो गई। इसके अलावा ठीक हुए नए मरीजों की संख्या 217 है। पंजाब में सोमवार को लुधियाना में 26, जालंधर में 40, पटियाला में 24, एसएएस नगर में 19, अमृतसर में 18, गुरदासपुर में 12, बठिंडा में तीन, होशियारपुर में 19, कपूरथला में सात, संगरूर में तीन, रोपड़ में पांच, मानसा में एक, फाजिल्का में तीन, पठानकोट में दो, मोगा में पांच, फरीदकोट में तीन, एसबीएस नगर में 26 कोरोना के मरीज मिले।
कोविड-19 महामारी से लगातार उबर रहे पंजाब में अब सरकारी कामकाज को फिर से पटरी पर लाने की कवायद शुरू कर दी गई है। पुलिस और विभिन्न सरकारी विभागों के वह कर्मचारी और अफसर, जिन्हें कोविड से निपटने के लिए फ्रंटलाइन पर तैनात किया गया था, उन्हें अब राज्य पुलिस और संबंधित विभागों ने वापस दफ्तरों में काम पर लौटने के निर्देश जारी किए हैं।
निर्देश में कहा गया है कि अगर भविष्य में कोविड के कारण कोई चिंताजनक स्थिति बनती है तो नए निर्देश जारी कर कर्मचारियों और अफसरों की नए सिरे से सेवाएं ली जा सकती हैं। उधर, राज्य पुलिस ने भी स्वास्थ्य विभाग से तालमेल कर विभिन्न जिलों में कोविड से सुधरते हालात के मद्देनजर पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर पहुंचने के निर्देश जारी करने शुरू कर दिए हैं।