दुनिया मे विश्वास नाम की कोई चीज ही नहीं रही है आज आपको एक ऐसा मामल बताने जा रहे है जिसम एक महिला ने अनपे पति को पूरे नौ महिने तक बेवकूफ बनाए रखा और गर्भवति होनें का नाटक करती रही। बेचारे पति को अपनी पत्नी पर इतना भरोसा था कि उसने एक भी बार उस पर शक नहीं किया। और पिता बनने की खुशी मे पूरे नौ महिने तक इंतजार करता रहा।
इस महिला ने ऐसा केवल इसलिए किया कि उसका पति घर पर नहीं रूकता था। पति को घर पर रौकने के लिए महिला ने प्रेगनेंट होनें का नाटक किया। लेकिन जिस दिन महिला की डिलवरी का समय था उस दिन उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक ट्रिक लगाई जिसके अनुसार वह एक दिन के लिए किसी काम से पति को बाहर भेज दिया और बताया कि पीछे से उसका किडनेप हो गया है
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal