हरियाणा के कई जिलों के गरीब परिवारों के लिए राहत की खबर है। 16 शहरों में 15 हजार 251 गरीब परिवारों को जल्द ही छत नसीब हो सकेगी। जिनमें सिरसा, झज्जर, चरखी दादरी, फतेहाबाद, जगाधरी, करनाल, जुलाना, अंबाला, रेवाड़ी, जींद, बहादुरगढ़, पलवल, महेंद्रगढ़, रोहतक और सफीदों में गरीब परिवारों को सरकार की तरफ से सस्ते प्लाट दिए जाएंगे। जो भी पात्र परिवार हैं वह स्वतंत्रता दिवस तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि हरियाणा के सीएम शहरी आवास योजना को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी और मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के साथ मिलाकर क्रियान्वित किया जा रहा है। इसके लिए लाभार्थियों को महाग्रामों में 50 वर्ग गज और दूसरे गांवों में 100 वर्ग गज के प्लाट राज्य सरकार द्वारा इन पर निर्माण लागत का सहायता केंद्र सरकार द्वारा दिलवाई जी रही है।