नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के मौके पर इस बार राजधानी दिल्ली हाई अलर्ट पर है। खुफिया एजेंसियों ने जानकारी दी है कि पाकिस्तान से ऑपरेट होने वाले कुछ आतंकी संगठन दिल्ली में हमले की प्लानिंग कर रहे हैं। जानकारी मिली है कि इसके लिए वे लोग अफगानिस्तान की आईडी लेकर दिल्ली में दाखिल हो सकते हैं या फिर हो गए होंगे।
खबर के मुताबिक, स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) की तरफ से दिल्ली पुलिस को निगरानी कड़ी करने के निर्देश मिल चुके हैं। SPG के जवान ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और देश के बाकी सभी बड़े नेताओं की सुरक्षा में लगे होते हैं।
SPG ने दिल्ली पुलिस को कहा है कि राजपथ के आसपास 2.5 किलोमीटर की दूरी तक वह कड़ी निगरानी रखे। वहां की हर छोटी-बड़ी हरकत पर नजर रखने को कहा गया है। इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने भी गणतंत्र दिवस के मौके पर हमला होने की शंका जाहिर की है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal