गणतंत्र दिवस पर अर्जुन रामपाल ने उठाया बड़ा कदम, अंगदान करने का लिया फैसला

26 जनवरी को पूरे देश ने जोर शोर से गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया, इसमें बॉलीवुड ने बढ़ चड़ कर हिस्सा लिया. इस मौके पर एक ओर अभिनेता आयुष्मान खुराना ने एक हाथ में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा और दूसरे हाथ में एलजीबीटी समुदाय का झंडा लहरा कर देश में एलजीबीटी समुदाय के लिए समानता की बात की है.

इसके साथ ही देश को स्वच्छ बनाने के लिए दीया मिर्जा, करण वाही और मृणाल ठाकुर ने मुंबई के बीच पर जाकर साफ-सफाई की है. गणतंत्र दिवस के खास मौके पर अर्जुन रामपाल ने मानवता की भलाई की ओर कदम उठाते हुए अंगदान करने का फैसला किया है.

अर्जुन रामपाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट करते हुए यह जानकारी साझा की है. अर्जुन रामपाल ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘हमेशा से ऐसा करना चाहता था. आखिरकार कर दिया. प्रॉमिस करता हूं कि स्वस्थ रहूंगा और अपने अंगों को भी स्वस्थ रखूंगा.71वें गणतंत्र दिवस के अवसर मैं एक ऑर्गन डोनर बन गया हूं. थैंक्यू डॉ निमेश मेहता और डॉ अपर्णा माने. मुझे शानदार महसूस हो रहा है.’ अर्जुन के फैंस ने इस मौके पर उनके इस महादान की काफी सराहना की है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो अर्जुन कपूर को कुछ समय पहले एक वेबसीरीज में देखा गया था. अपनी अगली फिल्म नास्तिक को लेकर अर्जुन लगातार चर्चा में बने हुए हैं. बॉक्स ऑफिस पर अर्जुन रामपाल की अंतिम फिल्म पलटन थी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com