नई दिल्ली : देश की सरहद की निगहबानी की जिम्मेदारी जिस शख्स के कन्धों पर हो, वही शख्स गणतंत्र दिवस के सार्वजनिक कार्यक्रम में विदेश से आए मुख्य अतिथि के सामने झपकी लेते पाया जाए तो सोशल मीडिया पर आलोचना होना तो लाजिमी है.जी हाँ हम बात कर रहे हैं देश के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की जो गणतंत्र दिवस परेड के दौरान झपकी लेते पाए गए.
गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस परेड का दूरदर्शन पर सीधे प्रसारण के दौरान पर्रिकर की यह तस्वीर कैमरे में कैद हो गई. पर्रिकर यहां मुख्य अतिथि अबु धाबी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान के साथ बैठे थे.जहां झपकी लेते पाए गए थे.
देश के जागरूक नागरिकों ने जब यह दृश्य देखा तो रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की जमकर आलोचना कर कई नसीहत दी गई. जनता का यह सवाल स्वाभाविक है कि देश के रक्षा मंत्री की जो निगाहें चौकन्नी होनी चाहिए वही सार्वजनिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के सामने सोते पाए गए , इससे पूरी दुनिया में गलत सन्देश गया. हालाँकि रक्षा मंत्री की इस झपकी के पीछे काम का बोझ और नींद कम होना भी हो सकता है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal