गजब : वनडे मैच में बने कुल 724 रन, जीतने वाली टीम ने बनाया यह रिकॉर्ड

इंग्लैड टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है और 5 वनडे सीरीज का पहला मैच किंग्स्टन में खेला गया। क्रिकेट प्रेमियों को यहां कमाल का क्रिकेट देखने को मिला। मैच में कुल 724 रन बने। तीन शतक भी लगे और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने रिकॉर्ड बनाते हुए लक्ष्य हासिल किया। जानिए इस रोमांचक मुकाबले के बारे में –

पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने क्रिस गेल के धमाकेदार शतक की बदौलत 360 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर लिया। गेल ने 129 गेंद पर 3 चौकों और 12 छक्कों की मदद से 135 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने यह लक्ष्य 8 गेंद शेष रहते सिर्फ 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इंग्लैंड की ओर से जेसन रॉय और जो रूट ने शक लगाए। ये वनडे क्रिकेट इतिहास में बाद में बल्लेबाजी करते हुए तीसरी सबसे बड़ी जीत रही।

स्कोर कार्ड

वेस्टइंडीज 360-8 (50 ओवर): क्रिस गेल 135, होप 64, स्ट्रोक्स 3-37

इंग्लैंड 364-4: रॉय 123, रूट 102, मोर्गन 65

इंग्लैंड छह विकेट से जीता।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com