बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की अपकमिंग हॉरर फिल्म ‘परी’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। जो कि बेहद डरावना है। इससे पहले फिल्म के तीन टीजर रिलीज किए गए थे जिसकी वजह से इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट है।
ट्रेलर में ऐसे कई सीन्स हैं जिनमें अनुष्का अपने लुक से डराती हैं। अनुष्का डबल रोल में नजर आ रही हैं। हालांकि फिल्म की कहानी का खुलासा नहीं हुआ है। ऐसे में दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
ट्रेलर में अनुष्का कहती हैं, ‘उन्हें वह आदमी मारना चाहता है’ वह ऐसा क्यों कहती हैं और कौन उन्हें मारना चाहता है यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। इससे पहले ‘परी’ का नया टीजर रिलीज किया गया था। नए टीजर अनुष्का काफी डरी और सहमी हुई नजर आ रही हैं।
आपको बता दें कि फिल्म ‘परी’ अनुष्का शर्मा के एंटरटेनमेंट कंपनी क्लीन स्लेट फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस की गई है। क्लीन स्लेट फिल्मस के बैनर तले बनी यह तीसरी फिल्म है इससे पहले अनुष्का शर्मा ‘एनएच-10’ और ‘फिल्लौरी’ बना चुकी हैं। ‘परी’ 2 मार्च को रिलीज होगी।
देखे विडियो:-
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal