पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के चुनाव के बीच तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का एक ऑडियो लीक होने से तहलका मचा हुआ है।
दरअसल, ऑडियो में प्रशांत किशोर यह कह रहे हैं कि राज्य में सत्ता विरोधी लहर है और 50 फीसद से अधिक हिंदू मोदी की वजह से भाजपा को अपान वोट देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक समान लोकप्रिय हैं।
बता दें, यह ऑडियो भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट के जरिये सार्वजनिक कर दिया। यह ऑडियो उस समय का है जब प्रशांत किशोर क्लबहाउस ऐप पर कुछ पत्रकारों से पश्चिम बंगाल में जारी चुनावों को लेकरबातचीत कर रहे थे।
इधर, इस ऑडियो के सामने आने के बाद प्रशांत किशोर ने भी अपना पक्ष रखते हुए भाजपा पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि ऑडियो का चुनिंदा हिस्सा लीक करने के बजाय भाजपा को पूरा ऑडियो डालना चाहिए।
प्रशांत किशोर ने कहा, ‘यह खुशी की बात है कि भाजपा के लोग मेरे क्लबहाउस चैट को अपने नेताओं के संबोधन से अधिक महत्व देते हैं। यह हमारे चैट का एक छोटा सा हिस्सा है। उनसे अपील है कि पूरा हिस्सा जारी करें।’