विदेश में जश्न मनाने वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए आईआरसीटीसी द्वारा थाइलैंड का टूर पैकेज लॉन्च किया गया है. नए वर्ष में जश्न की तैयारियों के मद्देनज़र इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने देश और विदेश के लिए सस्ते टूर का विकल्प दिया है. यह आईआरसीटीसी द्वारा यात्रियों को नए वर्ष के अवसर पर दिया गया उपहार है यह पैकेज 19 जनवरी और 24 जनवरी के बीच का है. इस पैकेज में केरल के कोच्ची स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट से थाईलैंड आने जाने का फ्लाइट किराया भी शामिल है.

पैकेज में श्रीराचा टाइगर सेंचुरी, अल्काजार शो, कोरल आइलैंड, नोंग नूच ट्रॉपिकल गार्डेन, पट्टाया फ्लोटिंग मार्केट, बैंकॉक सिटी टूर, वर्ल्ड सफारी और मरीन पार्क को शामिल किया गया है. इसके साथ ही बैंकाक में शाॅपिंग करने का भी मौका दिया जाएगा. इस पूरे पैकेज की कीमत 44,800 रुपये प्रति व्यक्ति रखी गई है.
गोरे पुरूषों को अच्छी लगती है इस रंग वाली महिलाएं, ये राज जानकर पागल हो जायेगें…
इस पैकेज के तहत इकोनॉमी क्लाॅस फ्लाइट टिकट, थ्री स्टार होटल में रहने की सुविधा, ट्रॉसपोर्टेशन के लिए एसी गाड़ी, टूर गाइड की सुविधा, वीजा और इंश्योरेंस की सुविधा भी दी जाएगी. हैदराबाद के लिए कोच्ची एयरपोर्ट से 17 जनवरी 2019 को डाेमेस्टिक टूर शुरू होगा, अधिक जानकारी के लिए आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com पर देख सकते हैं या फिर 9567863245, 9567863241, 9746743047 नंबरों पर संपर्क साध सकते हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal