खुशखबरी यूपीएससी ने वर्ष 2020 का संशोधित वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया

संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 और भारतीय वन सेवा प्रीलिम्स परीक्षा (सीएस प्रीलिम्स के द्वारा) की नई तिथि जारी कर दी है.

अब ये परीक्षाएं 4 अक्टूबर 2020 को आयोजित की जाएंगी.  इसी के साथ यूपीएससी ने वर्ष 2020 का संशोधित वार्षिक परीक्षा कैलेंडर भी जारी कर दिया है.

इस कैलेंडर के साथ ही करीब 10 लाख उम्मीदवारों का इंतजार भी ख़त्म हो गया, जो यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2020 की नई तिथि का इंतजार कर रहे थे.  

विदित हो कि संघ लोक सेवा द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा 2020 को इसके पहले 31 मई को आयोजित किया जाना था परन्तु कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. इसके स्थगन की सूचना आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर 4 मई को जारी की गई थी.

यूपीएससी द्वारा जारी संशोधित वार्षिक कैलेंडर में UPSC सिविल सर्विसेस प्रारंभिक परीक्षा 2020 और इंडियन फारेस्ट सर्विसेस प्रीलिम्स परीक्षा के अलावा नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA/NA), I.E.S./I.S.S. परीक्षा , संयुक्त भू-वैज्ञानिक (मुख्य) परीक्षा 2020, संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2020, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (एसी) परीक्षा 2020, सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 2020, भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा 2020 सहित अन्य परीक्षाओं की रिवाइज्ड तिथियाँ भी जारी की गई है.

विदित हो कि 20 मई 2020 को हुई UPSC द्वारा जारी नोटिस में कहा गया था कि  सिविल सेवा परीक्षा की तिथियां 5 जून को घोषित की जाएंगी.

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते ये परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी. इसके साथ ही सिविल सेवा परीक्षा 2019 के इंटरव्यू भी टाल दिए गए थे. अब आयोग ने इन सभी परीक्षाओं की नई तिथियां जारी कर दी गई है.

बता दें कि इस वर्ष यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2020 के लिए 10 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. यह परीक्षा आयोजित करना भी UPSC के लिए चुनौती भरा होगा क्योंकि इतनी अधिक में प्रतिभागियों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियम के बीच परीक्षा दिलाना काफी मुश्किल होगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com