पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट का दौर लगातार जारी है। तेल कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी कर दी है। सोमवार को भी तेल की कीमतों में गिरावट की गई थी। आज ग्राहकों को पेट्रोल-डीजल के लिए सोमवार के मुकाबले कम कीमत चुकानी होगी।
चार महानगरों में इतने हुए पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 11 पैसे कम हुई है और चेन्नई में 12 पैसे। इसके बाद पेट्रोल की कीमत क्रमश: 73.60, 76.22, 79.21 और 76.44 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं डीजल की बात करें, तो दिल्ली और कोलकाता में इसकी कीमत 13 पैसे कम हुई है। वहीं मुंबई और चेन्नई में इसमें 14 पैसे की कमी आई है। इसके बाद इसकी कीमत क्रमश: 66.58, 68.94, 69.79 और 70.33 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
प्रति दिन छह बजे बदलती है कीमत
कीमत तय करने का ये है आधार
पेट्रोल में कितना हिस्सा टैक्स का
डीलर भी जोड़ते हैं अपना मार्जिन