जियोसावन एक नया म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस है जिसे आखिरकार लॉन्च कर ही दिया गया. रिलायंस जियो ने इसी साल जियोम्यूजिक का एलान किया था जहां सावन के साथ उसे साझेदारी करनी थी. मशहूर म्यूजिक स्ट्रीमिंग एप को जियोसावन म्यूजिक एप के नाम से जाना जाएगा.
हालांकि अभी तक सिर्फ iOS एप को ही रिब्रैंड किया गया है. एंड्रॉयड में अभी भी सावन ही दिख रहा है. लेकिन कुछ घंटों में ही इसे भी बदल दिया जाएगा. जियोम्यूजिक और सावन के बीच हुई साझेदारी एक नया आइकन लेकर आएगी लेकिन रिलायंस जियो सबकुछ सावन का ही रखेगा ताकि लॉन्च से ही यूजर्स इस नए एप का भरपूर और एक अलग अंदाज में फायदा उठा सके.
कुछ दिनों बाद ऐसा भी मुमकिन है कि जियो म्यूजिक और सावन एप प्लेस्टोर से पूरी तरह से गायब हो जाए. वहीं लॉन्च के साथ जियो यूजर्स को 90 दिनों के लिए मुफ्त में सावन प्रो का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है. बता दें कि जियो म्यूजिक एप iOS पर सभी यूजर्स के लिए मुफ्त है. वहीं यजूर्स को 90 दिनों के लिए सावन प्रो मेंबरशिप दिया जाएगा जिसमें जियो प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स को शामिल किया जाएगा. तो अगर आप सावन को iOS पर इस्तेमाल कर रहें हैं तो आपके लिए सबकुछ एक जैसा ही होगा. एप का साइज 79MB है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal