भारत में जब से जियो आया हैं तब से टेलिकॉम कंपनी जैसे आईडिया वोडाफोन , एयरटेल जैसी कंपनी पीछे होती जा रही हैं। बतादें की जियो अपने ग्राहक के लिए नए ने ऑफर लांच करता हैं देखा जाये तो इस साल जियो एक ऐसा दमदार ऑफर ला रहा हैं जिससे काफी फायदा होगा
रिलायंस जियो ने अपने ब्रॉडबैंड सेवा जियो गीगाफाइबर के प्लान की कीमत का एलान कर दिया है। जियो गीगाफाइबर के प्लान के शुरुआती कीमत 700 रुपये और अधिकतम कीमत 10,000 रुपये होगी। वैसे इस बात की जानकारी तो सभी को है कि जियो गीगाफाइबर के तहत फ्री लैंडलाइन कॉलिंग मिलेगी, लेकिन सवाल यह है कि यह कितने नंबर पर फ्री होगी और इसकी क्या-क्या शर्तें हैं।
आइए जानते हैं…
जियो गीगाफाइबर के तहत ही कंपनी JioFixedVoice नाम की सेवा दे रही है। जियोफिक्स्डवॉइस के तहत जियो गीगाफाइबर के ग्राहक फ्री में लोकल-एसटीडी कॉलिंग कर सकेंगे। टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट की मुताबिक JioFixedVoice की सेवा सभी जियो गीगाफाइबर यूजर्स को मिल सकती है। या फिर जियो बीएसएनएल की तरह अलग से कॉलिंग प्लान पेश कर सकती है। ग्राहक छह मोबाइल नंबर्स पर फ्री में कॉल कर सकेंगे।
टेस्टिंग के दौरान देश के कई शहरों के बीटा यूजर्स जियो गीगाफाइबर के साथ JioFixedVoice सेवा का फ्री में आनंद ले रहे हैं। इस सेवा के तहत जियो गीगाफाइबर के यूजर्स किसी भी मोबाइल नंबर पर फ्री में कॉल कर सकेंगे, हालांकि इसके लिए यूजर्स को अपने फोन में मौजूद जियोकॉल एप में JioFixedVoice नंबर रजिस्टर करना होगा। अगली स्लाइड में जानें माय जियो एप से JioFixedVoice लैंडलाइन एक्टिव करने का तरीका। Jio Gigafiber: 9 प्वाइंट्स में जानें कीमत से लेकर फ्री TV और बुकिंग तक के बारे में
सबसे पहले अपने फोन में माय जियो एप डाउनलोड करें। इसके बाद जियो गीगाफाइबर के साथ रजिस्टर मोबाइल नंबर से लॉगिन करें। लॉगिन करने के बाद आपको अपने फोन में जियोकॉल डाउनलोड करना होगा। ऐसे में आपके फोन में दो डायलर एप हो जाएंगे। जियोकॉल एप में आपको अपना 10 अंकों वाला JioFixedVoice नंबर रजिस्टर करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद आपको कॉलिंग के जियोकॉल एप में दो विकल्प मिलेंगे।
पहला विकल्प जियो नंबर का और दूसरा नंबर JioFixedVoice का होगा। JioFixedVoice पर टैप करने के बाद SSID का विकल्प दिखेगा। इसके बाद जियो गीगाफाइबर के साथ रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। इसके बाद आपकी सेवा एक्टिव हो जाएगी।