दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी (AAP) की वरिष्ठ नेता और सीेएम अरविंद केजरीवाल की करीबी आतिशी मार्लेना ने अपने नाम से सरनेम ‘मार्लेना’ हटा दिया है। वह पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र की प्रभारी होने के साथ उम्मीदवार भी हैं, ऐसे में 2019 से पहले सरनेम हटाने को लेकर सवाल उठना लाजमी था और इसकी वजह भी सामने आई है। आतिशी के करीबी कार्यकर्ताओं की मानें तो पिछले कुछ दिनों से विरोधियों द्वारा ऐसी अफवाहें फैलाई जा रही रही थीं कि आतिशी विदेशी हैं या ईसाई हैं। कहा जा रहा है कि विरोधी ऐसी अफवाह उड़ाकर AAP की प्रत्याशी को इस क्षेत्र में कमजोर करना चाहते थे। विरोधी ऐसी साजिश में कामयाब नहीं हो पाएं, इसके चलते आतिशी ने ‘मार्लेना’ सरनेम हटाने का फैसला लिया।
खुल गया केजरीवाल की करीबी नेता के नाम बदलने का राज, आशुतोष के ट्वीट से घिरी AAP
इस पर आम आदमी पार्टी से हाल ही में इस्तीफा देने वाले आशुतोष ने भी ट्वीट कर चर्चा को गरमा दिया है। इस ट्वीट में आशुतोष कर AAP पर इशारों-इशारों में निशाना साधा है। आशुतोष ने ट्वीट में लिखा है- मेरे पत्रकार जीवन के 23 साल के लंबे करियर में किसी ने कभी मेरे सरनेम या जाती के बारे में नहीं पूछा। लेकिन जब 2014 में जब मेने लोकसभा का चुनाव लड़ा तो मुझे अपने नाम के साथ सरनेम लगाने को कहा गया। इसका मैंने विरोध भी किया था। जिन लोगों ने मुझे ऐसा करने को कहा था उनका कहना था कि उस इलाके में बड़ी संख्या में मेरी जाति के लोग रहते हैं। यदि आप अपनी जाति नहीं बताएंगे तो आपको वोट कैसे मिलेंगे?’