काफी लम्बे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे और इस साल हो रही रणजी ट्रॉफी 2017-18 सेशन
में हिस्सा नहीं लेने वाले आतिशी बल्लेबाज युवराज सिंह को लेकर अब उनके प्रशंसक ही यह सवाल करने लगे हैं कि क्या युवी अब कभी भारतीय वनडे या टी-20 में भी भविष्य में वापसी कर पाएंगे या नही
युवराज सिंह ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को लेकर बड़ा खुलासा किया है उन्होंने कोहली की जमकर तारीफ की . युवराज के मुताबिक कोहली टीम को एकदम सही रास्ते पर ले जा रहे है . युवराज ने आगे कहा विराट काफी आक्रामक है और उनके नेतृत्व में टीम काफी बदली है
खुद भी काफी फिट और बाकियों की फिटनेस पर भी जोर देता है . उन्होंने आगे कहा कि अन्य खिलाड़ियों की तुलना में आज भारतीय खिलाड़ी बहुत ज्यादा फिट हैं और यह जरुरी भी है क्योंकि अब खेल और भी ज्यादा प्रतिद्वंदी हो गया है . 2019 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए कोहली अपने फिटनेस और अनुशासन से टीम को सही दिशा में ले जा रहा है .