प्यार एक अजीब सा अहसास है। लेकिन प्यार में आजकल धोखा खाने के ज्यादा चांस रहते है। ज्यादातर धोखेबाज पार्टनरों में टिट-फॉर टैट वाले अफेयर की संख्या बढ़ती जा रही है। एक सर्वे में बताया गया है कि महिलाएं पुरुषों के मुकाबले ज्यादा रिवेंज अफेयर कर रही हैं। बदले की भावना के तौर पर लोग अब ज्यादा अफेयर कर रहे हैं। 

बदले की भावना से कर रहे है अफेयर:
सर्वे के मुताबिक, धोखा देने वाले लोगों में से एक-तिहाई लोग अपने पुराने पार्टनर को वापस पाने के लिए अफेयर चलाते हैं और इनमें से 81 फीसदी लोग ऐसा करने में संतुष्ट महसूस करते हैं। नतीजों में सामने आया कि महिलाएं पुरुषों की तुलना में रिवेंज चीटिंग ज्यादा करती हैं। सर्वे में 37 फीसदी महिलाओं ने माना कि उन्होंने अफेयर अपने पुराने प्यार को वापस पाने के लिए चलाया जबकि पुरुषों में यह प्रतिशत 34 ही रहा।
सामने आयी ये बात:
पार्टनर की सच्चाई सामने आने के बाद भी केवल 25 फीसदी लोग ही ब्रेकअप कर पाए। रिलेशनशिप एक्सपर्ट्स का मानना है कि कई कपल्स के लिए अलग होने की कीमत बहुत ज्यादा होती है इसीलिए लोग ब्रेकअप जैसा कदम नहीं उठा पाते हैं। पिछले साल महिलाओं के रिवेंज चीटिंग के ज्यादा मामले सामने आए हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal