खाली स्टेडियम में खेले जा रहे प्राग टेनिस टूर्नामेंट में विंबलडन चैम्पियन पेट्रा क्विटोवा हुई परेशान

एक छोटे से ‘बॉल ब्वॉय’ ने खाली स्टेडियम में खेले जा रहे प्राग टेनिस टूर्नामेंट में दो बार की विंबलडन चैम्पियन पेट्रा क्विटोवा को समर्थकों का अहसास दिलाया.

क्विटोवा ने अपनी युगल जोड़ीदार बारबोरा क्रेजिसकोवा को सीधे सेटों में हराने के बाद कहा, ‘मैंने जब एक शानदार शॉट खेला तो उसके बाद ऐसा हुआ.’

चेक गणराज्य की क्विटोवा ने कहा, ‘मैं (खिलाड़ियों और बॉल ब्वॉय के बीच बनाए गए) घेरे के पास गई और उसने मुझसे कहा, ‘बहुत अच्छा शॉट था’ और मैंने उससे कहा, धन्यवाद.’ लेकिन क्विटोवा ने स्वीकार किया कि दर्शकों के बिना खेलना बहुत अजीब लगा.

कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए यह टूर्नामेंट बेहद कड़े सुरक्षा उपायों के साथ खेला जा रहा है. विश्व में 12वें नंबर की खिलाड़ी 30 साल की क्विटोवा ने कहा, ‘दर्शक महत्वपूर्ण होते हैं.

वे मेरे लिए ऊर्जा का स्रोत हैं. मुझे बहुत अजीब लगा. मैंने सोचा कि मुझे खुद का हौसला बढ़ाना चाहिए और जोर से कुछ कहना चाहिए, लेकिन फिर मैंने ऐसा नहीं करने का फैसला किया.’

क्विटोवा के कोच ने भी इस बीच केवल ‘वाह’ कहकर ही उनका हौसला बढ़ाया जिस पर इस टेनिस स्टार ने कहा, ‘मुझे लगा कि कम से कम कोच को तो मेरे लिए ताली बजानी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. यह वास्तव में बेहद अजीबोगरीब स्थिति थी.’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com