दिल्ली के सिंघु बॉर्डर के पास आंदोलन कर रहे किसानों के खिलाफ गांव वालों को गुस्सा फूटा है. यहां गांववालों ने आंदोलन कर रहे किसानों के खिलाफ प्रदर्शन किया और हाइवे खाली करने की मांग की. गांव वालों का कहना है कि लाल किले पर जिस तरह तिरंगे का अपमान हुआ है, वो नहीं सहेंगे. हिंदु सेना संगठन समेत अन्य गांव वालों ने यहां पर हाईवे खाली करने की मांग की.

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने दिल्ली हिंसा को लेकर बयान दिया है. मुफ्ती ने कहा कि दीप सिद्धू बीजेपी का आदमी है. किसानों के आंदोलन को बदनाम करने के लिए हिंसा की साजिश रची गई, दीप सिद्धू ने सनी देओल के लिए काम किया.
ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा को लेकर अब दिल्ली पुलिस का एक्शन जारी है. गुरुवार को पुलिस द्वारा कई किसान नेताओं को नोटिस थमाया गया. गणतंत्र दिवस के दौरान निकली ट्रैक्टर परेड के बीच हुई हिंसा में घायल हुए पुलिसकर्मियों से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को मुलाकात की. ट्रॉमा सेंटर पहुंच अमित शाह ने घायलों का हालचाल जाना.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal