सोशल मीडिया के इस जमाने में आए दिन कई वीडियो वायरल होते हैं जिनमें से कुछ शादियों से जुड़े हुए भी होते हैं। कुछ दिन पहले एक बिंदास साली का वीडियो वायरल हुआ था और शादी समारोह के दौरान पंडित जी का इंतजार करते हुए दंपति का ‘फ्लिप द बॉटल’ गेम खेलने का वीडियो भी चर्चा में आया था। इसी तरह अब दुल्हन के मुंह से धुंआ निकलने का अनोखा वीडियो वायरल हो रहा हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को यूजर्स ने काफी पसंद किया है और इसपर कई लाइक्स और कमेंट भी किए हैं।
इस वीडियो में एक दुल्हन खाने की टेबल के पास अपने दूल्हे और बाकी घर के सदस्यों के साथ बैठी नजर आ रही है। तभी वो कुछ खाती है, जिससे उसके मुंह से धुंआ निकलने लगता है, दुल्हन को देख ऐसा लगता है जैसे उसने सिगरेट पी हो, लेकिन वीडियो में कोई सिगरेट नजर नहीं आ रही है और दुल्हन उस मूमेंट को काफी एन्जॉय करती दिख रही है।