हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा रोडवेज बस खाटू श्याम से नारनौल के लिए रवाना हुई थी। नारनौल आ रही हरियाणा रोडवेज बस का अचानक टायर निकल गया। बस में 52 यात्री सवार थे। वह सभी बाल-बाल बच गए। बताया जा रहा है कि ड्राइवर की सूझ-बूझ से हादसा टल गया।
जानकारी के मुताबिक यह घटना सात की है। ड्राइवर ने तुरंत बस को काबू कर लिया और बड़ा हादसा होने से बचाया। वहीं हादसे के बाद सभी सवारियां बस से बाहर आकर खड़ी हो गई। सभी सवारियां बाल-बाल बच गई, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।