खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट को मिला पूर्व भारतीय क्रिकेटर का साथ

गौतम गंभीर के साथ क्रिकेट खेलने वाले मोहम्मद कैफ ने खराब फॉर्म में चल रहे विराट कोहली का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि हेड कोच रणनीति के मामले में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। यह शायद समझ में आता है कि गंभीर अभी तक विराट कोहली की बल्लेबाजी तकनीक में बदलाव लाने के स्टेज तक नहीं पहुंचे हैं लेकिन उन्हें सही XI चुनने में अधिक चतुराई दिखानी चाहिए थी।

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूदा समय में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। विराट कोहली का बल्ला बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल एक ही मैच में गरजा, जिसमें उन्होंने शतकीय पारी खेली।

इसके बाद वह रन बनाने को संघर्ष करते रहे। इसके बाद कोहली को जमकर आलोचकों ने निशाने पर लिया हुआ हैं। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कोहली का समर्थन किया, जबकि गौतम गंभीर को अहम सलाह दी।

Mohammad Kaif ने खराब फॉर्म से जूझ रहे Virat Kohli का किया सपोर्ट
दरअसल, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir), जब से टीम इंडिया के हेड कोच बने है, तब से उनका रिपोर्ट कार्ड में कुछ परफॉर्मेंस नजर नहीं आई।

टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद राहुल द्रविड़ का बतौर हेड कोच कार्यकाल खत्म हो गया था, जिसके बाद गौतम गंभीर को कोच बनाया।

गंभीर की कोचिंग के दौरान भारत ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाई। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में 0-3 से हार का सामना किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भी टीम इंडिया को 1-3 से करारी शिकस्त मिली।

सिर्फ उनकी कोचिंग के दौरान भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टी20I सीरीज और बांग्लादेश के खिलाफ टी20I और टेस्ट सीरीज जीती।
भारत ने आखिरी 8 मैचों में से 6 मैच में हार का सामना किया। वहीं अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के करीब आने की वजह से गौतम गंभीर को पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने अहम सलाह दी हैं।

गौतम गंभीर के साथ क्रिकेट खेलने वाले मोहम्मद कैफ ने कहा कि हेड कोच रणनीति के मामले में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। कैफ ने कहा कि यह शायद समझ में आता है कि गंभीर अभी तक विराट कोहली की बल्लेबाजी तकनीक में बदलाव लाने के स्टेज तक नहीं पहुंचे हैं, लेकिन उन्हें सही XI चुनने में अधिक चतुराई दिखानी चाहिए थी।

मोहम्मद कैफ ने साथ ही कहा,
“सबसे अच्छा कोच वह होता है जो रणनीति के मामले में बेहतर हो। उसे पता होना चाहिए कि परिस्थितियों के हिसाब से सही प्लेइंग इलेवन कैसे चुननी है। ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के खिलाफ उसे किस टीम के साथ उतरना चाहिए, यह कोच का काम है। बाकी चीजें, जैसे विराट कोहली की तकनीकी समस्याओं को सुलझाना, शायद संभव न हो, क्योंकि उन्हें अभी तक इसके लिए समय नहीं मिला है। अपनी बल्लेबाजी की समस्याओं को सुलझाने के लिए ‘बॉस आप ऐसा करें’। शायद गंभीर अभी उस स्तर तक नहीं पहुंचे हैं। उन्हें और समय की जरूरत होगी। लेकिन गंभीर रणनीति के मामले में अपने खेल के शीर्ष पर नहीं हैं। वह पिछड़ रहे हैं।”

पर्थ टेस्ट में जडेजा को क्यों नहीं खिलाया गया?
मोहम्मद कैफ ने गंभीर के सिलेक्शन के फैसले पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के लिए रवींद्र जडेजा को क्यों नहीं चुना गया? मोहम्मद कैफ ने कहा कि भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन दोनों को बाहर करके नहीं करनी चाहिए थी। मैंने उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस देखी। मैं जानना चाहता हूं कि टीम में आखिर कहां चूक हुई।

कैफ आगे बोले,
“मुद्दा यह है कि आपने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर तीन टेस्ट गंवाए। आप 19 खिलाड़ियों की टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया पहुंचे और फिर पहले टेस्ट में जडेजा को नहीं खिलाया, आपने ऐसा क्यों नहीं किया? उन्हें इसका स्पष्टीकरण देना चाहिए था। अश्विन, जो एक दिग्गज हैं, ने पहले टेस्ट के लिए भुगतान नहीं किया। हालांकि, हमने पहला टेस्ट बुमराह की वजह से जीता, लेकिन ये ऐसी सामरिक गलतियां हैं जिन्हें उन्हें भविष्य में सुधारना होगा।”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com