मिनी बस 25 महिलाओं को लेकर खन्ना साइड से दोराहा में कौर सेन फैक्टरी में आ रही थी। जब बस बीजा चौक पर पहुंची तो समराला की तरफ से बजरी से लदे एक टिप्पर ने बस को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के कारण बस पलट गई, जिसमें महिलाएं घायल हो गईं हैं।
खन्ना नेशनल हाईवे पर बीजा के पास बजरी से भरे टिप्पर ने धागा फैक्टरी की महिला कर्मियों से भरी बस को टक्कर मार दी। टक्कर से बस पलट गई और मौके पर अफरातफरी मच गई। हादसे में 15 से ज्यादा महिलाएं घायल हो गई है, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। घायल महिलाएं खन्ना के आसपास के इलाकों, मंडी गोबिंदगढ़ और उसके आसपास के इलाकों की बताई जा रही हैं।
सभी घायलों को खन्ना के सिविल अस्पताल लाया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। घायल महिला सुनीता, निक्की, बीना देवी, कंचन ने बताया कि वह गोबिंदगढ़ से दोराहा में कौर सेन धागा फैक्टरी में काम के लिए जा रही थी। जैसे ही उनकी बस बीजा के पास पहुंची तो बजरी से भरे टिप्पर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस बीच रोड पर पलट गई। बस में करीब 20 से 25 महिलाएं सवार थी, जिनमें से ज्यादातर को चोट आई है।
पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि बीजा चौक के पास हादसा हुआ है। तुरंत एसएसएफ टीम मौके पर पहुंची। मौके पर एक एम्बुलेंस को बुला उन्हें सिविल अस्पताल खन्ना में भेजा गया है। हादसे के बाद टिप्पर चालक मौके से फरार हो गया।
चौकी कोट के प्रभारी एएसआई सुखविंदर सिंह ने मौके पर पहुंच दोनों वाहनों को साइड पर करवा रास्ता सुचारू करवाया। पुलिस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है। धागा फैक्टरी कौर सेन कंपनी के सुपरवाइजर अजय सिंह ने बताया कि उनके मुलाजिमों की खड़ी बस को टिप्पर ने टक्कर मारी, जिसमें 20 से 20 महिलाएं घायल हुई है। दो सीरियस है, उनको चंडीगढ़ भेजा गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal