कलर्स टीवी का लोकप्रिय शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के सीजन 10 काफी आसान रहा था. शो को करिश्मा तन्ना ने जीत हिस्ट्री रच दी थी. अब लोगों को एंटरटेनमेंट का दोगुना डोज देने के लिए ‘खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया प्रारंभ कर दिया गया है. इस शो में बीते सीजन के कई सारे शानदार कंटेस्टेंट साथ आ गए हैं. शो में जैसमिन भसीन से लेकर करण वाही तक कई स्टार्स दिखाई दे रहे हैं.

अब ऐसी खबर सामने आई है कि शूटिंग करते वक्त एक्टर जय भानुशाली घायल हो गए हैं. दरअसल, एक्टर ने अपनी उंगलियों में चोट लगा ली है. अभिनेता ने खुद सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर ये सूचना दी है. इस वीडियो को देख समझ में आ रहा है कि अभिनेता ने अपनी तीन उंगलियों को चोटिल कर लिया है. लेकिन इस चोट के बाद भी एक्टर जय ने हिम्मत नहीं हारी है. एक्टर अभी भी स्टंट कर सभी को कड़ी टक्कर देना चाहते हैं. जय भानुशाली वीडियो साझा करते हुए लिखते हैं- खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया की शूटिंग के दौरान जख्मी हो गया. लेकिन मैं एक और स्टंट के लिए रेडी हूं. मुझे शुभकामना दीजिए.
ज्ञात हो कि इस वक्त खतरों के खिलाड़ी की होस्ट फराह खान हैं. डायरेक्टर रोहित शेट्टी अपनी मूवीज के कारण व्यस्त चल रहे हैं, इसलिए शो के कुछ एपिसोड्स फराह खान संग शूट किए जा रहे हैं. लेकिन बाद में रोहित शेट्टी ही शो को शूट करते नजर आएंगे. वहीं, अभी फिल्ममेकर फराह खान होस्ट बनी हुई हैं, इसलिए हर स्टंट को एक फिल्मी तड़का लगेगा है. इस बार शो में करण पटेल, जैस्मिन भसीन, रित्विक धनजानी, निया शर्मा, अली गोनी, जय भानुशाली, करण वाही मौजूद हैं. इस शो की शूटिंग मुंबई में की जा रही है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal